EN اردو
मिरे बदन में लहू का कटाव ऐसा था | शाही शायरी
mere badan mein lahu ka kaTaw aisa tha

ग़ज़ल

मिरे बदन में लहू का कटाव ऐसा था

अब्बास ताबिश

;

मिरे बदन में लहू का कटाव ऐसा था
कि मेरा हर-बुन-ए-मू एक घाव ऐसा था

बिछड़ते वक़्त अजब उलझनों में डाल गया
वो एक शख़्स कि सीधे सुभाव ऐसा था

चली जो बात कोई रात के तआ'क़ुब में
तो बात बात से निकली बहाव ऐसा था

मैं पूरा पूरा रवाना था अबजदों की तरफ़
हिसाब-ए-उम्र तिरा चल-चलाव ऐसा था

गुल-ए-नशात की ख़ुश्बू भी बार थी मुझ को
मिरे मिज़ाज में ग़म का रचाव ऐसा था

कनार-ए-लब में न रहती थी मौज-ए-गोयाई
तबीअतों में सुख़न का बहाव ऐसा था

ठहरता क्या मिरी ख़ाकिस्तरी निगाहों में
तिरा वजूद तो रौशन अलाव ऐसा था

निकल सकी न कोई भी फ़रार की सूरत
सिपाह-ए-ज़ीस्त का मुझ पर पड़ाव ऐसा था

न चाह कर भी उसे दिल से चाहते थे हम
किसी की लाग में 'ताबिश' लगाव ऐसा था