जहाँ अब ख़ार ज़ारीं हो गई हैं
यहीं आगे बहारें हो गई हैं
जुनूँ में ख़ुश्क हो रग-हा-ए-गर्दन
गरेबाँ की सी तारें हो गई हैं
सुना जाता है शहर-ए-इश्क़ के गर्द
मज़ारें ही मज़ारें हो गई हैं
इसी दरया-ए-ख़ूबी का है ये शौक़
कि मौजें सब कनारें हो गई हैं
उन्हीं गलियों में जब रोते थे हम 'मीर'
कई दरिया की धारें हो गई हैं
ग़ज़ल
जहाँ अब ख़ार ज़ारीं हो गई हैं
मीर तक़ी मीर

