मेरी तन्हाई के एजाज़ में शामिल है वही
रक़्स में है दिल-ए-दीवाना कि महफ़िल है वही
ये अलग बात न वो तमकनत-आरा है न मैं
है चमन भी वही और शोर-ए-अनादिल है वही
वही लैला-ए-सुख़न अब भी सरापा-ए-तिलिस्म
मेरी जाँ अब भी वही है कि मिरा दिल है वही
दश्त-ए-हैरत में वही मेरा जुनूँ महव-ए-ख़िराम
आ के देखो कि यहाँ गर्मी-ए-महफ़िल है वही
उस में जो डूब गया पार उतर जाएगा
मौज-दर-मौज वो दरिया है तो साहिल है वही
आज भी उस के मिरे बीच है दुनिया हाइल
आज भी उस के मिरे बीच की मुश्किल है वही
ग़ज़ल
मेरी तन्हाई के एजाज़ में शामिल है वही
ऐन ताबिश