मौज-ए-बला में रोज़ कोई डूबता रहे
साहिल हर एक बार मगर देखता रहे
यारों की कश्तियाँ रहीं साहिल से बे-नियाज़
तूफ़ाँ से बे-नियाज़ अगर नाख़ुदा रहे
ख़ैरात में कभी नहीं माँगीं मोहब्बतें
हर-चंद मेरे दोस्त मुझे आज़मा रहे
जिन को नहीं थी दौलत-ए-एहसास तक नसीब
तकरीम-ए-बे-नज़र में वही देवता रहे
मैं ऐसे हुस्न-ए-ज़न को ख़ुदा मानता नहीं
आहों के एहतिजाज से जो मावरा रहे
माना कि हर तरह है तग़य्युर से बे-नियाज़
लेकिन वो हाल-ए-ग़म से तो कुछ आश्ना रहे
'कैफ़ी' ज़मीर-बाख़्ता लोगों से कब तलक
ख़ैरात-ए-एहतिराम कोई माँगता रहे
ग़ज़ल
मौज-ए-बला में रोज़ कोई डूबता रहे
इक़बाल कैफ़ी