EN اردو
मैं ने सोचा है रात-भर तुम को | शाही शायरी
maine socha hai raat-bhar tumko

ग़ज़ल

मैं ने सोचा है रात-भर तुम को

अंबरीन हसीब अंबर

;

मैं ने सोचा है रात-भर तुम को
काश हो जाए ये ख़बर तुम को

ज़िंदगी में कभी किसी को भी
मैं ने चाहा नहीं मगर तुम को

जानती हूँ कि तुम नहीं मौजूद
ढूँढती है मगर नज़र तुम को

तुम भी अफ़्सोस राह-रौ निकले
मैं तो समझी थी हम-सफ़र तुम को

मुझ में अब मैं नहीं रही बाक़ी
मैं ने चाहा है इस क़दर तुम को