EN اردو
मैं नहीं कहता कि दुनिया को बदल कर राह चल | शाही शायरी
main nahin kahta ki duniya ko badal kar rah chal

ग़ज़ल

मैं नहीं कहता कि दुनिया को बदल कर राह चल

साक़िब लखनवी

;

मैं नहीं कहता कि दुनिया को बदल कर राह चल
ख़ार हैं पैराहन-ए-गुल में सँभल कर राह चल

दूर है मुल्क-ए-अदम और तुझ में दम बाक़ी नहीं
हो सके तो बस यूँही करवट बदल कर राह चल

तालिब-ए-मंज़िल है फिर उज़्लत-नशीनी किस लिए
रह-रवों को देख ले घर से निकल कर राह चल

कू-ए-जानाँ में ज़माना हो गया रोते हुए
ता-कुजा दिल का तअस्सुफ़ हाथ मल कर राह चल

यूँ रसाई ता-सहर मुमकिन नहीं ऐ दिल मगर
शम्अ की सूरत शब-ए-ग़म में पिघल कर राह चल