EN اردو
मैं अक्सर सोचती हूँ ज़िंदगी को कौन लिक्खेगा | शाही शायरी
main akasr sochti hun zindagi ko kaun likkhega

ग़ज़ल

मैं अक्सर सोचती हूँ ज़िंदगी को कौन लिक्खेगा

हिजाब अब्बासी

;

मैं अक्सर सोचती हूँ ज़िंदगी को कौन लिक्खेगा
न मैं लिक्खूँ तो फिर इस बेबसी को कौन लिखेगा

बहुत मसरूफ़ हैं अहल-ए-जहाँ हर्ज़ा-सराई में
अब आशोब-ए-सुख़न में बे-हिसी को कौन लिक्खेगा

कई सदियाँ गुज़ारीं मंज़िलों के खोज में फिरते
तो फिर मेरे सिवा इस गुमरही को कौन लिक्खेगा

हम इस शहर-ए-जफ़ा-पेशा से कुछ उम्मीद क्या रक्खें
यहाँ इस हाव-हू में ख़ामुशी को कौन लिक्खेगा

उसे फ़ुर्सत नहीं साहिल, समुंदर, मौज लिखने से
परेशाँ हूँ मिरी तिश्ना-लबी को कौन लिक्खेगा

'हिजाब' इस शहर-ए-ना-पुरसाँ में सब झगड़ा अना का है
सुरूर-ए-ख़ुद-परस्ती में ख़ुदी को कौन लिक्खेगा