EN اردو
मदरसा या दैर था या काबा या बुत-ख़ाना था | शाही शायरी
madrasa ya dair tha ya kaba ya but-KHana tha

ग़ज़ल

मदरसा या दैर था या काबा या बुत-ख़ाना था

ख़्वाजा मीर 'दर्द'

;

मदरसा या दैर था या काबा या बुत-ख़ाना था
हम सभी मेहमान थे वाँ तू ही साहब-ख़ाना था

वाए नादानी कि वक़्त-ए-मर्ग ये साबित हुआ
ख़्वाब था जो कुछ कि देखा जो सुना अफ़्साना था

हैफ़! कहते हैं हुआ गुलज़ार ताराज-ए-ख़िज़ाँ
आश्ना अपना भी वाँ इक सब्ज़ा-ए-बेगाना था

हो गया मेहमाँ-सरा-ए-कसरत-ए-मौहूम आह!
वो दिल-ए-ख़ाली कि तेरा ख़ास ख़ल्वत-ख़ाना था

भूल जा ख़ुश रह अबस वे साबिक़े मत याद कर
'दर्द'! ये मज़कूर क्या है आश्ना था या न था