EN اردو
लोग पत्थर के थे फ़रियाद कहाँ तक करते | शाही शायरी
log patthar ke the fariyaad kahan tak karte

ग़ज़ल

लोग पत्थर के थे फ़रियाद कहाँ तक करते

राशिद तराज़

;

लोग पत्थर के थे फ़रियाद कहाँ तक करते
दिल के वीराने हम आबाद कहाँ तक करते

आख़िरश कर लिया मिट्टी के हरम में क़याम
ख़ुद को हम ख़ानमाँ-बर्बाद कहाँ तक करते

एक जिंदान-ए-मोहब्बत में हुए हम भी असीर
ख़ुद को हर क़ैद से आज़ाद कहाँ तक करते

ख़ुद पे मौक़ूफ़ किया उस का फ़क़त दर्स-ए-विसाल
हर नए दर्स को हम याद कहाँ तक करते

कर लिया एक बयाबाँ को मुसख़्ख़र हम ने
रोज़ तस्वीर को ईजाद कहाँ तक करते

लोग ख़ामोश थे इसबात ओ नफ़ी के माबैन
ऐसे माहौल में इरशाद कहाँ तक करते

हर वजूद अपने लिए एक सवाली था 'तराज़'
ख़ुद को हम माइल-ए-अबआद कहाँ तक करते