क्या जामा-ए-फुल-कारी उस गुल की फबन का था
जो तख़्ता-ए-दामन था तख़्ता वो चमन का था
हम आगो ही समझे थे तुम घर को सुधारोगे
जूँ सुब्ह गजर बाजा माथा वहीं ठंका था
मीना में न हो जल्वा वो बादा-ए-गुल-गूँ का
जामे में जो कुछ यारो रंग उस के बदन का था
नर्गिस को किया ऐसा बीमार उन आँखों ने
ढलका ही नज़र आया गर्दन का जो मनका था
ग़ज़ल
क्या जामा-ए-फुल-कारी उस गुल की फबन का था
मोहम्मद अमान निसार