EN اردو
क्या आज उन से अपनी मुलाक़ात हो गई | शाही शायरी
kya aaj un se apni mulaqat ho gai

ग़ज़ल

क्या आज उन से अपनी मुलाक़ात हो गई

राजेन्द्र नाथ रहबर

;

क्या आज उन से अपनी मुलाक़ात हो गई
सहरा पे जैसे टूट के बरसात हो गई

वीरान बस्तियों में मिरा दिन हुआ तमाम
सुनसान जंगलों में मुझे रात हो गई

करती है यूँ भी बात मोहब्बत कभी कभी
नज़रें मिलीं न होंट हिले बात हो गई

ज़ालिम ज़माना हम को अगर दे गया शिकस्त
बाज़ी मोहब्बतों की अगर मात हो गई

हम को निगल सकें ये अँधेरों में दम कहाँ
जब चाँदनी से अपनी मुलाक़ात हो गई

बाज़ार जाना आज सफल हो गया मिरा
बरसों के बा'द उन से मुलाक़ात हो गई