EN اردو
किसी का एक है दुश्मन तो दोस्त-दार है एक | शाही शायरी
kisi ka ek hai dushman to dost-dar hai ek

ग़ज़ल

किसी का एक है दुश्मन तो दोस्त-दार है एक

मिस्कीन शाह

;

किसी का एक है दुश्मन तो दोस्त-दार है एक
हमारा हिज्र अदू एक वस्ल यार है एक

जहाँ में शादी ओ ग़म से नहीं है दूर कोई
ख़िज़ाँ अदू है मिरा एक और बहार है एक

ख़ुशी नसीब नहीं हम को ता-ब-हश्र कोई
हज़ार रंज हैं एक और ये दिल-फ़िगार है एक

बिसान-ए-मर्ग-ओ-हयात अहल-ए-दिल को आलम में
हमेशा एक है दिल जिस पे ग़म सवार है एक

मिला है हुस्न-ए-ख़ुदा-दाद जिन को आलम में
फ़िदा जो एक है उन पर तो जाँ-निसार है एक

रह-ए-वफ़ा में ये है हाल आशिक़ों का मुदाम
ख़राब एक है शोरीदा-सर तो ख़ार है एक

मिलोगे हम से जो 'मिस्कीं' दुई को दूर करो
शुमार एक है गर दम है दो पे तार है एक