EN اردو
किस नाज़ से वाह हम को मारा | शाही शायरी
kis naz se wah hum ko mara

ग़ज़ल

किस नाज़ से वाह हम को मारा

गोया फ़क़ीर मोहम्मद

;

किस नाज़ से वाह हम को मारा
की तिरछी निगाह हम को मारा

सौ पेच में ला के आख़िर-ए-कार
ऐ ज़ुल्फ़-ए-सियाह हम को मारा

ख़्वाहिंदा तिरे थे ऐ परी हम
क्यूँ ख़्वाह-न-ख़्वाह हम को मारा

का'बे को जो हम चले बुतों ने
कह कर गुमराह हम को मारा

शिकवा हमें कुछ नहीं फ़लक से
तू ने ऐ माह हम को मारा

चाह-ए-ज़क़न-ए-सनम दिखा कर
तू ने ऐ चाह हम को मारा

ऐसे हैं ज़ईफ़ मर गए हम
जिस ने पर-ए-काह हम को मारा

उस की ज़ुल्फ़-ए-दराज़ ने शब
क़िस्सा-ए-कोताह हम को मारा

शमशीर-ए-निगह से उस ने बे-मौत
ख़ालिक़ है गवाह हम को मारा

बोसे की तलब में उस ने 'गोया'
ना-कर्दा-गुनाह हम को मारा