EN اردو
ख़ुदाया काश तुझी को गवाह कर लेते | शाही शायरी
KHudaya kash tujhi ko gawah kar lete

ग़ज़ल

ख़ुदाया काश तुझी को गवाह कर लेते

मोहम्मद नक़ी रिज़वी असर

;

ख़ुदाया काश तुझी को गवाह कर लेते
निगाह-ए-ख़ल्क़ से बच कर गुनाह कर लेते

हयात ख़ुद ही मिरे दर्द की पासबाँ होती
उरूस-ए-मर्ग से इक दिन जो चाह कर लेते

फ़लक न रहता न रू-ए-ज़मीं की रंगीनी
तुम्हारे जौर-ओ-सितम पर जो आह कर लेते

न करते जब्र किसी पर भी लोग फिर शायद
जो इख़्तियार पे अपने निगाह कर लेते

गदागरी के तो इल्ज़ाम से बचे रहते
हम अपने सर पे अगर कज-कुलाह कर लेते

हमारी फ़िक्र का थोड़ा सा तो सिला मिलता
जो अहल-ए-बज़्म ही कुछ वाह वाह कर लेते

निबाह लेते ज़माने से हम भी मर-खप कर
जो आप 'असर' के दिल में न राह कर लेते