EN اردو
ख़ुदाया इश्क़ में अच्छी ये शर्त-ए-इम्तिहाँ रख दी | शाही शायरी
KHudaya ishq mein achchhi ye shart-e-imtihan rakh di

ग़ज़ल

ख़ुदाया इश्क़ में अच्छी ये शर्त-ए-इम्तिहाँ रख दी

साहिर सियालकोटी

;

ख़ुदाया इश्क़ में अच्छी ये शर्त-ए-इम्तिहाँ रख दी
लगा कर मोहर-ए-ख़ामोशी मिरे मुँह में ज़बाँ रख दी

जो पूछो दिल से शय तुम ने कहाँ ऐ मेहरबाँ रख दी
बड़ी नख़वत से कहते हैं जहाँ चाही वहाँ रख दी

किसी के जौर-ए-बेहद पर भी जब ख़ामोश रहना था
तो फिर क्यूँ ऐ ख़ुदा तू ने मिरे मुँह में ज़बाँ रख दी

मोहब्बत का निशाँ तक भी ज़माने में नहीं मिलता
उठा कर चीज़ ये ऐ आसमाँ तू ने कहाँ रख दी

कहाँ तक हादसात-ए-बर्क़-ओ-बाराँ से रहूँ ख़ाइफ़
ख़ुदा का नाम ले कर मैं ने तरह-ए-आशियाँ रख दी