EN اردو
ख़ाली शराब-ए-इश्क़ से साग़र कभी न थे | शाही शायरी
Khaali sharab-e-ishq se saghar kabhi na the

ग़ज़ल

ख़ाली शराब-ए-इश्क़ से साग़र कभी न थे

मसूदा हयात

;

ख़ाली शराब-ए-इश्क़ से साग़र कभी न थे
ऐसे तो ख़ुश्क दल के समुंदर कभी न थे

जो संग-ए-एहतिसाब यगानों के पास हैं
दुश्मन के हाथ में भी वो पत्थर कभी न थे

किस सम्त जा रहे हैं उन्हें ख़ुद पता नहीं
यूँ बे-ख़बर तो राह से रहबर कभी न थे

दिल टुकड़े टुकड़े हो गया ज़ख़्मी है रूह भी
इतने तो तेज़ वक़्त के नश्तर कभी न थे

मिलता नहीं कहीं भी दर-ओ-बाम का निशाँ
हम घर में रह के इतने तो बे-घर कभी न थे

क्या जानें क्या हुईं वो हसीं शोख़ियाँ 'हयात'
ऐसे निढाल फूल से पैकर कभी न थे