EN اردو
कँवल जो वो कनार-ए-आबजू न हो | शाही शायरी
kanwal jo wo kanar-e-abju na ho

ग़ज़ल

कँवल जो वो कनार-ए-आबजू न हो

आमिर सुहैल

;

कँवल जो वो कनार-ए-आबजू न हो
किसी भी अप्सरा से गुफ़्तुगू न हो

क़ज़ा हुआ है एक जिस्म-ए-बे-तरह
कहीं हमारी आँख बे-वज़ू न हो

हथेलियों में भर के बात तो करें
चराग़ को मुकालमे की ख़ू न हो

दमक रहा है केसरी हिजाब से
इस आईने में कोई हू-ब-हू न हो

मैं क्या करूँगा रह के इस जहान में
जहाँ पे एक ख़्वाब की नुमू न हो