EN اردو
कनार-ए-आब हवा जब भी सनसनाती है | शाही शायरी
kanar-e-ab hawa jab bhi sansanati hai

ग़ज़ल

कनार-ए-आब हवा जब भी सनसनाती है

मुसव्विर सब्ज़वारी

;

कनार-ए-आब हवा जब भी सनसनाती है
नदी में चुपके से इक चीख़ डूब जाती है

दिखाई देती हैं लाशें ही लाशें आँगन में
कहाँ से ख़ुद-कुशी कर के ये धूप आती है

वो शय जो बैठती है छुप के नंगे पेड़ों में
गुज़रते वक़्त बहुत तालियाँ बजाती है

पियूँ शराब मैं दुश्मन के कासा-ए-सर में
ये बुज़दिल आरज़ू कैसी हँसी उड़ाती है

'मुसव्विर' उस को बताते हैं ज़ानिया ये लोग
कुएँ में अपनी जो सब नेकियाँ गिराती है