कहाँ तलाश में जाऊँ कि जुस्तुजू तू है
कहीं नहीं है यहाँ और चार-सू तू है
महाज़-ए-जंग पे खिलते नहीं हैं हाथ मिरे
मैं क्या करूँ कि मुक़ाबिल मिरा अदू तू है
बदल गया है ज़माना बदल गई दुनिया
न अब वो मैं हूँ मिरी जाँ न अब वो तू तू है
किसी ने उठ के यहाँ से कहीं नहीं जाना
सजी है बज़्म कि मौज़ू-ए-गुफ़्तुगू तू है
मैं देखता हूँ किसे कुछ मुझे नहीं मालूम
कोई भी सामने आ जाए हू-ब-हू तू है
तमाम आलम-ए-सर-मस्त है तिरी ईजाद
ये मय-कदा है तिरा साहिब-ए-सुबू तू है
तिरी तलब ने रखा इंहिमाक पाकीज़ा
नमाज़-ए-इश्क़ तिरे वास्ते वज़ू तू है
मिरा गुनाह भी शाइस्ता-ए-तवक्कुल है
कि तू ख़ुदा है मिरा और ख़ैर-ख़ू तू है
ये आइने में कोई और शख़्स है 'आसिम'
ग़लत ख़याल है तेरा कि रू-ब-रू तू है
ग़ज़ल
कहाँ तलाश में जाऊँ कि जुस्तुजू तू है
आसिम वास्ती