EN اردو
कहाँ शिकवा ज़माने का पस-ए-दीवार करते हैं | शाही शायरी
kahan shikwa zamane ka pas-e-diwar karte hain

ग़ज़ल

कहाँ शिकवा ज़माने का पस-ए-दीवार करते हैं

अब्दुल मजीद ख़ाँ मजीद

;

कहाँ शिकवा ज़माने का पस-ए-दीवार करते हैं
हमें करना है जो भी हम सर-ए-बाज़ार करते हैं

ज़माने से रवादारी का रिश्ता अब भी बाक़ी है
मगर सौदा किसी से दिल का हम इक बार करते हैं

महाज़-ए-जंग पर सीना-सिपर हो कर मैं चलता हूँ
मगर बुज़दिल हमेशा पुश्त पर ही वार करते हैं

नहीं मिलती उन्हें मंज़िल जिन्हें ख़ौफ़-ए-हवादिस है
जो मौजों से नहीं डरते नदी को पार करते हैं

'मजीद' अच्छा नहीं होता किसी से भी जुदा होना
मगर ये रस्म-ए-दुनिया हम अदा सौ बार करते हैं