EN اردو
जुनूँ के तौर हम इदराक ही से बाँधते हैं | शाही शायरी
junun ke taur hum idrak hi se bandhte hain

ग़ज़ल

जुनूँ के तौर हम इदराक ही से बाँधते हैं

अरशद अब्दुल हमीद

;

जुनूँ के तौर हम इदराक ही से बाँधते हैं
कि तीर-ओ-तार को फ़ितराक ही से बाँधते हैं

बयों को शाख़-ए-गुल-ए-तर ही रास आती है
अगरचे घोंसले ख़ाशाक ही से बाँधते हैं

फ़लक से नूर-ओ-तमाज़त तो लेते हैं लेकिन
शजर जड़ों को फ़क़त ख़ाक ही से बाँधते हैं

लहू से सर्फ़-ए-नज़र की अजब रिवायत है
उमीद-ए-नश्शा यहाँ ताक ही से बाँधते हैं

हम अपने हाथों पे इतराते हैं मगर 'अरशद'
तिलिस्म-ए-कूज़ा-गरी चाक ही से बाँधते हैं