EN اردو
जो शिकायत-ए-ग़म-ए-ज़िंदगी कभी लब पर अपने न ला सके | शाही शायरी
jo shikayat-e-gham-e-zindagi kabhi lab par apne na la sake

ग़ज़ल

जो शिकायत-ए-ग़म-ए-ज़िंदगी कभी लब पर अपने न ला सके

साइब आसमी

;

जो शिकायत-ए-ग़म-ए-ज़िंदगी कभी लब पर अपने न ला सके
वो शब-ए-फ़िराक़ की दास्ताँ भला क्या किसी को सुना सके

कई सर से गुज़रीं क़यामतें पड़ीं हम पे लाख मुसीबतें
दीं फ़लक ने कितनी अज़िय्यतें तुम्हें दिल से हम न भुला सके

तू वफ़ा-शनास ज़रूर है ये तमाम अपना क़ुसूर है
ये अजब जुनूँ का ग़ुरूर है तिरे आस्ताँ पे न जा सके

वही दर्द-ए-दिल की है दास्ताँ जो हमेशा दिल में रहे निहाँ
करे एक बार कोई बयाँ तो ज़माने-भर को रुला सके