EN اردو
जिन को हर हालत में ख़ुश और शादमाँ पाता हूँ मैं | शाही शायरी
jinko har haalat mein KHush aur shadman pata hun main

ग़ज़ल

जिन को हर हालत में ख़ुश और शादमाँ पाता हूँ मैं

अफ़सर मेरठी

;

जिन को हर हालत में ख़ुश और शादमाँ पाता हूँ मैं
उन के गुलशन में बहार-ए-बे-ख़िज़ाँ पाता हूँ मैं

सुब्ह की मंज़िल का तारों से पता क्या पूछना
ज़ुल्मत-ए-शब कारवाँ-दर-कारवाँ पाता हूँ मैं

चाँद के उस पार सूरज से उधर तारों से दूर
रक़्स करते रोज़-ओ-शब लाखों जहाँ पाता हूँ मैं