जब से तेरा करम है बंदा-नवाज़
सोज़ है सोज़ और न साज़ है साज़
मैं हूँ और मेरी बे-पर-ओ-बाली
दिल है और दिल की जुरअत-ए-परवाज़
हुस्न की बरहमी मआज़-अल्लाह
गेसुओं के बिखरने का अंदाज़
ज़ुल्फ़-ए-बरहम झुकी हुई नज़रें
गर्दन-ए-नाज़ में कमंद-ए-नियाज़
कद्द-ए-बाला ओ दामन-ए-कोताह
मंज़िल-ए-इश्क़ के नशेब ओ फ़राज़
क़त्अ होने लगा है रिश्ता-ए-ज़ीस्त
ऐ ग़म-ए-यार तेरी उम्र दराज़
ग़ज़ल
जब से तेरा करम है बंदा-नवाज़
चराग़ हसन हसरत