EN اردو
जब भी मिला वो टूट के हम से मिला तो है | शाही शायरी
jab bhi mila wo TuT ke humse mila to hai

ग़ज़ल

जब भी मिला वो टूट के हम से मिला तो है

फ़ारूक़ अंजुम

;

जब भी मिला वो टूट के हम से मिला तो है
ज़ाहिर है इस ख़ुलूस में कुछ मुद्दआ तो है

उस को नया मिज़ाज नया ज़ेहन चाहिए
बच्चा ज़बाँ चलाता नहीं सोचता तो है

क्या मुंसिफ़ी है आप की ख़ुद देख लीजिए
इंसाफ़-ए-शहर शहर-ए-तमाशा बना तो है

धब्बे लहू के हम को बता देंगे रास्ता
शायद किसी के पाँव में काँटा चुभा तो है

मंज़िल की जुस्तुजू में अकेले नहीं हैं हम
हमराह तो नहीं है तिरा नक़्श-ए-पा तो है

गो अम्न हो गया है वहाँ क़त्ल-ओ-ख़ूँ के बा'द
दरवाज़ा साज़िशों का अभी तक खुला तो है

तहज़ीब के लिबादे में सब बे-लिबास हैं
'अंजुम' तिरे बदन पे दरीदा क़बा तो है