EN اردو
इश्क़ के बाब में किरदार हूँ दीवाने का | शाही शायरी
ishq ke bab mein kirdar hun diwane ka

ग़ज़ल

इश्क़ के बाब में किरदार हूँ दीवाने का

हसन नईम

;

इश्क़ के बाब में किरदार हूँ दीवाने का
मैं न आग़ाज़ न अंजाम हूँ अफ़्साने का

कुछ नहीं नक़्द-ए-जुनूँ अपना ब-जुज़ दाग़-ए-अलम
यूँ तो हर ज़र्रा गुहर-ताब था वीराने का

हुस्न भी कहते हैं तनवीर-ए-नज़र को कुछ लोग
शम्अ' भी नाम है उस बज़्म में परवाने का

शुक्र है तेरी तलब जुज़्व-ए-अलम है वर्ना
मुझ में था हौसला जीने का न मर जाने का

चाहे जितना भी तुझे देख के मसरूर हो दिल
तू ही उनवाँ है ग़म-ए-ज़ीस्त के अफ़्साने का

मुश्किल-ए-इश्क़ को आसान करो तुम ही 'नईम'
ए'तिबार इस में है अपने का न बेगाने का