EN اردو
इस क़दर ख़ुद पे हम जफ़ा न करें | शाही शायरी
is qadar KHud pe hum jafa na karen

ग़ज़ल

इस क़दर ख़ुद पे हम जफ़ा न करें

शहज़ाद रज़ा लम्स

;

इस क़दर ख़ुद पे हम जफ़ा न करें
जिस्म को जान से जुदा न करें

अश्क अज़ चश्म-ए-मन जुदा नशिवद
आप ऐसी कभी दुआ न करें

आओ अहद-ए-वफ़ा करें दोनों
और अहद-ए-वफ़ा वफ़ा न करें

फूल बन कर महकने लगते हैं
आप ज़ख़्मों को यूँ छुआ न करें

दूर माना ज़मीन है उस से
आसमाँ से मगर कहा न करें

और भी कुछ मज़ीद दहकेगी
आग को यूँ हवा दिया न करें

कैसे भूलेंगे मुझ को उन से कहो
ज़िक्र इतना मिरा किया न करें

हम भी इंसान हैं फ़रिश्ते नहीं
ये तो मुमकिन नहीं ख़ता न करें