EN اردو
इस क़दर अब ग़म-ए-दौराँ की फ़रावानी है | शाही शायरी
is qadar ab gham-e-dauran ki farawani hai

ग़ज़ल

इस क़दर अब ग़म-ए-दौराँ की फ़रावानी है

मुस्तफ़ा ज़ैदी

;

इस क़दर अब ग़म-ए-दौराँ की फ़रावानी है
तू भी मिंजुमला-ए-अस्बाब-ए-परेशानी है

मुझ को इस शहर से कुछ दूर ठहर जाने दो
मेरे हम-राह मिरी बे-सर-ओ-सामानी है

आँख झुक जाती है जब बंद-ए-क़बा खुलते हैं
तुझ में उठते हुए ख़ुर्शीद की उर्यानी है

इक तिरा लम्हा-ए-इक़रार नहीं मर सकता
और हर लम्हा ज़माने की तरह फ़ानी है

कूचा-ए-दोस्त से आगे है बहुत दश्त-ए-जुनूँ
इश्क़ वालों ने अभी ख़ाक कहाँ छानी है

इस तरह होश गँवाना भी कोई बात नहीं
और यूँ होश से रहने में भी नादानी है