EN اردو
इस दश्त-ए-सुख़न में कोई क्या फूल खिलाए | शाही शायरी
is dasht-e-suKHan mein koi kya phul khilae

ग़ज़ल

इस दश्त-ए-सुख़न में कोई क्या फूल खिलाए

हिमायत अली शाएर

;

इस दश्त-ए-सुख़न में कोई क्या फूल खिलाए
चमकी जो ज़रा धूप तो जलने लगे साए

सूरज के उजाले में चराग़ाँ नहीं मुमकिन
सूरज को बुझा दो कि ज़मीं जश्न मनाए

महताब का परतव भी सितारों पे गिराँ है
बैठे हैं शब-ए-तार से उम्मीद लगाए

हर मौज-ए-हवा शम्अ के दर पै है अज़ल से
दिल से कहो लौ अपनी ज़रा और बढ़ाए

किस कूचा-ए-तिफ़्लाँ में चले आए हो 'शाइर'
आवाज़ा कसे है तो कोई संग उठाए