EN اردو
इस अँधेरे में जो थोड़ी रौशनी मौजूद है | शाही शायरी
is andhere mein jo thoDi raushni maujud hai

ग़ज़ल

इस अँधेरे में जो थोड़ी रौशनी मौजूद है

आफ़ताब हुसैन

;

इस अँधेरे में जो थोड़ी रौशनी मौजूद है
दिल में उस की याद शायद आज भी मौजूद है

वक़्त की वहशी हवा क्या क्या उड़ा कर ले गई
ये भी क्या कम है कि कुछ उस की कमी मौजूद है

कौन जाने आने वाले पल में ये भी हो न हो
धूप के हमराह ये जो छाँव सी मौजूद है