EN اردو
हो चुके गुम सारे ख़द्द-ओ-ख़ाल मंज़र और मैं | शाही शायरी
ho chuke gum sare KHadd-o-Khaal manzar aur main

ग़ज़ल

हो चुके गुम सारे ख़द्द-ओ-ख़ाल मंज़र और मैं

ज़ेब ग़ौरी

;

हो चुके गुम सारे ख़द्द-ओ-ख़ाल मंज़र और मैं
फिर हुए एक आसमाँ साहिल समुंदर और मैं

एक हर्फ़-ए-राज़ दिल पर आइना होता हुआ
इक कोहर छाई हुई मंज़र-ब-मंज़र और मैं

छेड़ कर जैसे गुज़र जाती है दोशीज़ा हवा
देर से ख़ामोश है गहरा समुंदर और मैं

किस क़दर इक दूसरे से लगते हैं मानूस 'ज़ेब'
नारियल के पेड़ ये साहिल के पत्थर और मैं