EN اردو
हज़ारों दुख पड़ें सहना मोहब्बत मर नहीं सकती | शाही शायरी
hazaron dukh paDen sahna mohabbat mar nahin sakti

ग़ज़ल

हज़ारों दुख पड़ें सहना मोहब्बत मर नहीं सकती

वसी शाह

;

हज़ारों दुख पड़ें सहना मोहब्बत मर नहीं सकती
है तुम से बस यही कहना मोहब्बत मर नहीं सकती

तिरा हर बार मेरे ख़त को पढ़ना और रो देना
मिरा हर बार लिख देना मोहब्बत मर नहीं सकती

किया था हम ने कैम्पस की नदी पर इक हसीं वा'दा
भले हम को पड़े मरना मोहब्बत मर नहीं सकती

जहाँ में जब तलक पंछी चहकते उड़ते फिरते हैं
है जब तक फूल का खिलना मोहब्बत मर नहीं सकती

पुराने अहद को जब ज़िंदा करने का ख़याल आए
मुझे बस इतना लिख देना मोहब्बत मर नहीं सकती

वो तिरा हिज्र की शब फ़ोन रखने से ज़रा पहले
बहुत रोते हुए कहना मोहब्बत मर नहीं सकती

अगर हम हसरतों की क़ब्र में ही दफ़्न हो जाएँ
तो ये कत्बों पे लिख देना मोहब्बत मर नहीं सकती

पुराने राब्तों को फिर नए वा'दे की ख़्वाहिश है
ज़रा इक बार तो कहना मोहब्बत मर नहीं सकती

गए लम्हात फ़ुर्सत के कहाँ से ढूँड कर लाऊँ
वो पहरों हाथ पर लिखना मोहब्बत मर नहीं सकती