EN اردو
हर्फ़-ए-ग़ज़ल से रंग-ए-तमन्ना भी छीन ले | शाही शायरी
harf-e-ghazal se rang-e-tamanna bhi chhin le

ग़ज़ल

हर्फ़-ए-ग़ज़ल से रंग-ए-तमन्ना भी छीन ले

हमीद अलमास

;

हर्फ़-ए-ग़ज़ल से रंग-ए-तमन्ना भी छीन ले
मैं जल रहा हूँ आतिश-ए-नग़्मा भी छीन ले

बे-बर्ग-ओ-बार हो गया इमरोज़ का शजर
मुझ से मता-ए-गुलशन-ए-फ़र्दा भी छीन ले

मेरे जुनूँ को हाजत-ए-दीवार-ओ-दर नहीं
घर से जुदा हुआ हूँ तो साया भी छीन ले

अब तो नशात-ए-दीद का भी सिलसिला गया
या'नी दिल-ओ-निगाह का रिश्ता भी छीन ले

छीना है तू ने शाम के रुख़ से सलोना-पन
अब शहर-ए-आरज़ू से उजाला भी छीन ले

बाक़ी रहे न दस्त-ए-तसर्रुफ़ में कोई शय
जो कुछ मुझे दिया था वो हिस्सा भी छीन ले