EN اردو
हर शे'र ग़ज़ल का कह रहा है | शाही शायरी
har sher ghazal ka kah raha hai

ग़ज़ल

हर शे'र ग़ज़ल का कह रहा है

हाफ़िज़ लुधियानवी

;

हर शे'र ग़ज़ल का कह रहा है
तुझ को भी बिछड़ के दुख हुआ है

है शोला-ए-जाँ में याद तेरी
क्या आग में फूल खिल रहा है

ख़ुर्शीद-ए-सहर तुलूअ' हो कर
शबनम का मिज़ाज पूछता है

क्या उस को बताऊँ हिज्र के ग़म
जिस पर मिरा हाल आइना है

मैं किस से कहूँ फ़साना-ए-ग़म
हर एक का दिल दुखा हुआ है

क्यूँ आ गई दरमियान दुनिया
ये तेरा मिरा मोआ'मला है

क्या पाओगे बुत से फ़ैज़ 'हाफ़िज़'
पत्थर भी कहीं ख़ुदा बना है