हर शय लम्हे की मेहमाँ है क्या गुल क्या ख़ुशबू
क्या मय क्या नश्शा-ए-आईना क्या आईना-रू
मोरनी की ये ख़्वाहिश वज्द में आ कर नाचे मोर
प्यास बुझाने को दे दे बस दो क़तरे आँसू
क्या था वो लम्हों की रिफ़ाक़त हो गई ख़्वाब-ओ-ख़याल
तुझ बिन सारी उम्र रहा ख़ाली मेरा पहलू
ज़ेहनी रिश्ते कलबी नाते सब अग़राज़-पसंद
सब लम्हों के जादूगर हैं क्या मैं और क्या तू
'आरिफ़' क्या तदबीर हो उस को कैसे राम करूँ
मैं इक ख़ाली हाथ शिकारी वो इक तेज़ आहू
ग़ज़ल
हर शय लम्हे की मेहमाँ है क्या गुल क्या ख़ुशबू
मंज़ूर आरिफ़