EN اردو
हम तीरगी में शम्अ जलाए हुए तो हैं | शाही शायरी
hum tirgi mein shama jalae hue to hain

ग़ज़ल

हम तीरगी में शम्अ जलाए हुए तो हैं

हसन आबिदी

;

हम तीरगी में शम्अ जलाए हुए तो हैं
हाथों में सुर्ख़ जाम उठाए हुए तो हैं

उस जान-ए-अंजुमन के लिए बे-क़रार दिल
आँखों में इंतिज़ार सजाए हुए तो हैं

मीलाद हो कि मज्लिस-ए-ग़म मुब्तला तिरे
आँगन में दल के फ़र्श बिछाए हुए तो हैं

हिज़्ब-ए-हरम ने शौक़-ए-जुनूँ को बढ़ा दिया
सीने से हम बुतों को लगाए हुए तो हैं

दुनिया कहाँ थी पास-ए-विरासत के ज़िम्न में
इक दीन था सो उस पे लुटाए हुए तो हैं

कब चोबदार पर हों सर-अफ़राज़ देखिए
उस शोख़ की निगाह में आए हुए तो हैं