EN اردو
है कोई दर्द मुसलसल रवाँ-दवाँ मुझ में | शाही शायरी
hai koi dard musalsal rawan-dawan mujh mein

ग़ज़ल

है कोई दर्द मुसलसल रवाँ-दवाँ मुझ में

शबाना यूसुफ़

;

है कोई दर्द मुसलसल रवाँ-दवाँ मुझ में
बना लिया है उदासी ने इक मकाँ मुझ में

मिला है इज़्न-ए-सुख़न की मसाफ़तों का फिर
खुले हुए हैं तख़य्युल के बादबाँ मुझ में

सहाबी शाम सर-ए-चश्म फैलते जुगनू
किसी ख़याल ने बो दी ये कहकशाँ मुझ में

मुहाजरत ये शजर-दर-शजर हवाओं की
बसाए जाती है ख़ाना-बदोशियाँ मुझ में

अजीब ज़िद पे ब-ज़िद है ये मुश्त-ए-ख़ाक-बदन
अगर है मेरी रहे फिर ये मेरी जाँ मुझ में

मिरा वजूद बना है ये कैसी मिट्टी से
समाए जाती हैं कितनी ही हस्तियाँ मुझ में