EN اردو
हदीस-ए-सोज़-ओ-साज़-ए-शम्-ओ-परवाना नहीं कहते | शाही शायरी
hadis-e-soz-o-saz-e-sham-o-parwana nahin kahte

ग़ज़ल

हदीस-ए-सोज़-ओ-साज़-ए-शम्-ओ-परवाना नहीं कहते

फ़िगार उन्नावी

;

हदीस-ए-सोज़-ओ-साज़-ए-शम्-ओ-परवाना नहीं कहते
हम अपना हाल-ए-दिल कहते हैं अफ़्साना नहीं कहते

वही मय-नोश राज़-ए-बादा-ए-उल्फ़त समझते हैं
जो मस्ती को रहीन-ए-जाम-ओ-पैमाना नहीं कहते

सआदत सोज़-ए-दिल की भी बड़ी मुश्किल से मिलती है
सर-ए-महफ़िल हर इक शोले को परवाना नहीं कहते

हमारा टूटा साग़र ही हमारे काम आएगा
किसी के ज़र्फ़ को हम अपना पैमाना नहीं कहते

ये कैसा इंक़लाब आया जहान-ए-बे-नियाज़ी में
कि वो भी अपने दीवाने को दीवाना नहीं कहते

'फ़िगार' अशआर में अपने हैं रक़्साँ शोख़ियाँ ग़म की
कली की दास्ताँ फूलों का अफ़्साना नहीं कहते