EN اردو
हार को जीत के इम्कान से बाँधे हुए रख | शाही शायरी
haar ko jit ke imkan se bandhe hue rakh

ग़ज़ल

हार को जीत के इम्कान से बाँधे हुए रख

अज़लान शाह

;

हार को जीत के इम्कान से बाँधे हुए रख
अपनी मुश्किल किसी आसान से बाँधे हुए रख

तुझ को मालूम से आगे कहीं जाना है तो फिर
ख़्वाब को दीदा-ए-हैरान से बाँधे हुए रख

वर्ना मुश्किल बड़ी होगी यहाँ दुनिया-दारी
देख इंसान को इंसान से बाँधे हुए रख

जो भुलाने पे कभी भूल नहीं पाता है
मुझ को अपने उसी एहसान से बाँधे हुए रख