EN اردو
हादसों ही में ज़िंदगी जी है | शाही शायरी
hadson hi mein zindagi ji hai

ग़ज़ल

हादसों ही में ज़िंदगी जी है

रहमत अमरोहवी

;

हादसों ही में ज़िंदगी जी है
हम ने क़िस्तों में ख़ुद-कुशी की है

झुक के जीना हमें नहीं आता
और आवाज़ भी कुछ ऊँची है

आप से कुछ गिला नहीं साहब
अपनी तक़दीर ही कुछ ऐसी है

शे'र पढ़ना यहाँ सँभल के मियाँ
और बस्ती नहीं ये दिल्ली है

चेहरा उस का किताब जैसा है
और रंगत गुलाब की सी है

हम ने 'रहमत' ग़ज़ल के लहजे में
'मीर'-साहिब से गुफ़्तुगू की है