गुलों पे साया-ए-ग़म-हा-ए-रोज़गार मिले
भरी बहार के चेहरे भी सोगवार मिले
सजा दे उन के गरेबाँ को माह ओ अंजुम से
हमारे दस्त-ए-जुनूँ को जो इख़्तियार मिले
हज़ार दाग़ उठा कर चमन खिलाती है
कहीं ज़मीं को जो अहल-ए-ज़मीं का प्यार मिले
हमारे पास है क्या दौलत-ए-जुनूँ के सिवा
निसार चाक गरेबाँ अगर बहार मिले
ये वाक़िआ है कि नासेह की ज़िद में बात बढ़ी
जो एक बार न मिलते वो बार-बार मिले
मिज़ा के अश्क तमन्ना के ज़ख़्म याद के फूल
कई चराग़ सर-ए-शाम-ए-इंतिज़ार मिले
सहर से दैर ओ हरम पर जो बहस करते हैं
वो मय-कदे में सर-ए-शाम हम-कनार मिले
हम अपने चेहरा-ए-फ़न का निखार क्या देखें
कि आईने भी तो आलूदा-ए-ग़ुबार मिले
सुनीं तो आबला-पाई की दास्ताँ लेकिन
कहाँ 'शमीम' सा आशुफ़्ता-ए-बहार मिले
ग़ज़ल
गुलों पे साया-ए-ग़म-हा-ए-रोज़गार मिले
शमीम करहानी