EN اردو
गुल तिरा रंग चुरा लाए हैं गुलज़ारों में | शाही शायरी
gul tera rang chura lae hain gulzaron mein

ग़ज़ल

गुल तिरा रंग चुरा लाए हैं गुलज़ारों में

अहमद नदीम क़ासमी

;

गुल तिरा रंग चुरा लाए हैं गुलज़ारों में
जल रहा हूँ भरी बरसात की बौछारों में

मुझ से कतरा के निकल जा मगर ऐ जान-ए-हया
दिल की लौ देख रहा हूँ तिरे रुख़्सारों में

हुस्न-ए-बेगाना-ए-एहसास-ए-जमाल अच्छा है
ग़ुंचे खिलते हैं तो बिक जाते हैं बाज़ारों में

ज़िक्र करते हैं तिरा मुझ से ब-उन्वान-ए-जफ़ा
चारा-गर पर पिरो लाए हैं तलवारों में

ज़ख़्म छुप सकते हैं लेकिन मुझे फ़न की सौगंद
ग़म की दौलत भी है शामिल मिरे शहकारों में

मुंतज़िर हैं कि कोई तेशा-ए-तख़लीक़ उठाए
कितने असनाम अभी दफ़न हैं कोहसारों में

मुझ को नफ़रत से नहीं प्यार से मस्लूब करो
मैं तो शामिल हूँ मोहब्बत के गुनहगारों में