EN اردو
ग़ुबार-ए-नूर है या कहकशाँ है या कुछ और | शाही शायरी
ghubar-e-nur hai ya kahkashan hai ya kuchh aur

ग़ज़ल

ग़ुबार-ए-नूर है या कहकशाँ है या कुछ और

अली अकबर अब्बास

;

ग़ुबार-ए-नूर है या कहकशाँ है या कुछ और
ये मेरे चारों तरफ़ आसमाँ है या कुछ और

जो देखा अर्श-ए-तसव्वुर से बारहा सोचा
ये काएनात भी अक्स-ए-रवाँ है या कुछ और

मैं खोए जाता हूँ तन्हाइयों की वुसअत में
दर-ए-ख़याल दर-ए-ला-मकाँ है या कुछ और

फ़िराक़-ए-उम्र की हद क्यूँ लगाई है उस ने
मिरा वजूद ही उस को गिराँ है या कुछ और

अज़ल से ता-ब-अबद जस्त एक साअत की
यही बस अर्सा-ए-कार-ए-जहाँ है या कुछ और