EN اردو
गो ज़बानें लाख हों दिल की सदा तो एक है | शाही शायरी
go zabanen lakh hon dil ki sada to ek hai

ग़ज़ल

गो ज़बानें लाख हों दिल की सदा तो एक है

मोहम्मद नक़ी रिज़वी असर

;

गो ज़बानें लाख हों दिल की सदा तो एक है
जितने हों अंदाज़ लेकिन मुद्दआ' तो एक है

कुछ महाज़ों पर बहाएँ कुछ बहाएँ खेत में
मुख़्तलिफ़ जा पर सही ख़ून-ए-वफ़ा तो एक है

हर तरफ़ से इम्तिहाँ-गाह-ए-वफ़ा में जाऊँगा
क़िस्सा-ए-दार-ओ-रसन का मरहला तो एक है

दार हो मक़्तल हो या हो तूर का जल्वा कहीं
जज़्बा-ए-ज़ौक़-ए-मोहब्बत का सिला तो एक है

मैं समझता हूँ ये दुनिया है हसीनों से भरी
क्या करूँ ज़ौक़-ए-नज़र का मुद्दआ' तो एक है

आह नाले दर्द-ओ-ग़म अख़्तर-शुमारी रात की
ऐ मसीह-ए-वक़्त इन सब की दवा तो एक है

दूर हों चारा-गरान-ए-वक़्त बस अब दूर हों
'अस्र' की तकलीफ़ का दर्द-आश्ना तो एक है