EN اردو
गर इश्क़ है तो देखने पिव को शिताब आ | शाही शायरी
gar ishq hai to dekhne piw ko shitab aa

ग़ज़ल

गर इश्क़ है तो देखने पिव को शिताब आ

अलीमुल्लाह

;

गर इश्क़ है तो देखने पिव को शिताब आ
ला-शक हो हक़ की रह में चला बे-हिजाब आ

उस हुस्न-ए-बे-नज़ीर के दरसन को देखने
सब ख़ानुमाँ सूँ हो के अपस के ख़राब आ

दरिया में दिल के इश्क़ सूँ होने के तईं मुहीत
ख़ाली हो सब ख़ुदी सूँ निकल जूँ हबाब आ

क्या देखता है सूरत-ए-ख़ुर्शीद और चंद्र
हर इक नज़र में देख हज़ार आफ़्ताब आ

हर-दम 'अलीम' दिल के नज़र को दिया है ताब
अपने करम सूँ क़िबला-ए-वाला जनाब आ