ग़म का मौसम बीत गया सो रोना क्या
कल के ग़म को आज के दिन में बोना क्या
ठीक है हम इक-दूसरे के महबूब नहीं
लेकिन मेरे दोस्त तो अब भी होना क्या
और बहुत से काम पड़े हैं करने के
अश्कों के सत-रंगे हार पिरोना क्या
जिस को मेरी हालत का एहसास नहीं
उस को दिल का हाल सुना कर रोना क्या
बे-शक सारी रात कटी है आँखों में
अब उजयारा फैल गया तो सोना क्या
तुम ने हँसते हँसते नाता तोड़ लिया
लेकिन सच सच बतलाओ ख़ुश होना क्या
ग़ज़ल
ग़म का मौसम बीत गया सो रोना क्या
अफ़ज़ाल फ़िरदौस