EN اردو
ग़म इतने अपने दामन-ए-दिल से लिपट गए | शाही शायरी
gham itne apne daman-e-dil se lipaT gae

ग़ज़ल

ग़म इतने अपने दामन-ए-दिल से लिपट गए

ज़फ़र अंसारी ज़फ़र

;

ग़म इतने अपने दामन-ए-दिल से लिपट गए
तुझ से बिछड़ के हम कई क़िस्तों में बट गए

क्यूँ ये दयार मेरे लिए तंग सा लगा
क्या बात है कि दामन-ए-सहरा सिमट गए

इस से कहीं भी नाम तुम्हारा नहीं मिला
हम हर वरक़ किताब-ए-वफ़ा के पलट गए

तुम ग़ैर से निभाओ वफ़ा हम को भूल कर
जाओ तुम्हारी राह से हम आज हट गए

अब झेलना पड़ेगा अज़ाब-ए-गुनाह-ए-इश्क़
उस बुत-नुमा ख़ुदा के इरादे पलट गए

जब से मता-ए-दर्द मिली मुझ को ऐ 'ज़फ़र'
क़द मेरे सामने मिरे यारों के घट गए