EN اردو
ग़म-ए-आफ़ाक़ है रुस्वा ग़म-ए-दिल-बर बन के | शाही शायरी
gham-e-afaq hai ruswa gham-e-dil-bar ban ke

ग़ज़ल

ग़म-ए-आफ़ाक़ है रुस्वा ग़म-ए-दिल-बर बन के

हफ़ीज़ होशियारपुरी

;

ग़म-ए-आफ़ाक़ है रुस्वा ग़म-ए-दिल-बर बन के
तोहमत-ए-इश्क़ लगी हम पे सुख़न-वर बन के

वो नहीं मौत सही मौत नहीं नींद सही
कोई आ जाए शब-ए-ग़म का मुक़द्दर बन के

राहबर तुम को बनाया हमें मालूम न था
राह-रौ राह भटक जाते हैं रहबर बन के

इस ज़ियाँ-ख़ाने में इक क़तरे पे क्या क्या गुज़री
कभी आँसू कभी शबनम कभी गौहर बन के

मौत की नींद के मातों पे न क्यूँ रश्क आए
जागना है उन्हें हंगामा-ए-मशहर बन के

याद फिर आ गईं भूली हुई बातें क्या क्या
फिर मुलाक़ात हुई ऐसे मुक़द्दर बन के

आह ये उक़्दा-ए-ग़म बज़्म-ए-तरब में भी 'हफ़ीज़'
बार-हा आँख छलक जाती है साग़र बन के