फ़ुग़ाँ के साथ तिरे राहत-ए-क़रार चले
नवा-गरान-ए-वफ़ा हिम्मतों को हार चले
ये क्या कि फूल खिले और ज़ख़्म रिसने लगे
मिले सुकूँ भी अगर बाद-ए-नौ-बहार चले
ये मुल्तफ़ित सी निगाहें फ़रोग़-ए-जाम के साथ
चले ये दौर चले और बार-बार चले
हज़ार बरहमी-ए-ज़ुल्फ़-ए-यार भी देखी
तुझे तो काकुल-ए-गीती मगर सँवार चले
ख़याल-ओ-इल्म का भी मोल-तोल होता है
हमारे अहद में क्या क्या न कारोबार चले
हयात साथ चली काएनात साथ चली
अजीब शान से कुछ लोग सू-ए-दार चले
वही तो थे कभी चश्म-ओ-चराग़-ए-महफ़िल-ए-ग़म
जो बे-क़रार से उट्ठे जो अश्क-बार चले
थके थके से क़दम और तवील राह-ए-हयात
मुसाफ़िरान-ए-अदम बोझ सा उतार चले
ज़मीन-ए-फ़ैज़ सितारे लुटा रही है 'नज़र'
ये क्या कि आप यहाँ से भी सोगवार चले
ग़ज़ल
फ़ुग़ाँ के साथ तिरे राहत-ए-क़रार चले
नज़र हैदराबादी