EN اردو
फ़सील-ए-शहर से क्यूँ सब के सब निकल आए | शाही शायरी
fasil-e-shahr se kyun sab ke sab nikal aae

ग़ज़ल

फ़सील-ए-शहर से क्यूँ सब के सब निकल आए

मुईद रशीदी

;

फ़सील-ए-शहर से क्यूँ सब के सब निकल आए
हमें ख़बर न हुई जाने कब निकल आए

क़दम क़दम पे यहाँ क़हक़हे बिछे हुए हैं
ये कैसे शहर में हम बे-सबब निकल आए

वो रौशनी में नहाया हुआ तसव्वुर था
अंधेरा बढ़ता गया दस्त-ए-शब निकल आए

अब इस से पहले कि रुस्वाई अपने घर आती
तुम्हारे शहर से हम बा-अदब निकल आए

फिर एक लम्हे को ठहरा नहीं गया हम से
हमारे दिल ने कहा अब, तो अब निकल आए